IIM-A लगातार 60 वर्ष से नंबर-1 कैसे?:आईआईएम-ए के निदेशक प्रो. एरोल डिसूजा ने भास्कर को बताए संस्थान के हमेशा शीर्ष पर रहने के जमीनी सूत्र
भारतीय प्रबंधन संस्थान, अहमदाबाद (आईआईएम-ए) स्थापना के सफल और गौरवशाली 60 साल पूरे होने का उत्सव मना रहा है। ये जश्न इसलिए कि 6 दशक लंबी यात्रा में संस्थान ने खुद को वक्त से आगे रखने में कामयाब रखते हुए देश की शीर्ष प्रबंध संस्था होने की अपनी पहचान को भी बरकरार रखा है।