10/11/2019
प्रबंधन की शिक्षा में वैश्विक स्तर पर पहचान रखने वाले भारतीय प्रबंध संस्थान अहमदाबाद (आईआईएम-ए) ) की ओर से शुरू किए गए ऑनलाइन (ई-मोड) पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (ई-पीजीपी) कोर्स भी अनुभवी पेशेवर लोगों को भाने लगा है। इसका अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि लगातार इस कोर्स में प्रवेश पाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है। नियमित पीजीपी कोर्स की तरह ही ई-पीजीपी कोर्स में भी इंजीनियरिंग पृष्ठभूमि वाले विद्यार्थियों का दबदबा है।